26 अप्रैल तक का जानिए राशिफल?

20 अप्रैल से 26 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

धनु राशि - सम्मान वृद्धि का सप्ताह, रवि-सोमवार का दिन रूके कार्यों में सफलता, व्यापार/आजीविका में तरक्की, उच्चाधिकारियों का सहयोग, आमदनी के नए अवसर बनेंगे, मंगल-बुधवार का दिन थोड़ा खर्चीला, संबंधियों का आगमन, परिवार में मांगलिक कार्य पर खर्च, सोचे हुए कार्यो में अवरोध, वृहस्पतिवार-शुक्रवार का दिन पुनः बड़ी सफलता देगा. छोटी-लंबी लाभकारी यात्रा, नए लोगों से संपर्क-संबंध बनेंगे. शनिवार का दिन मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, व्यर्थ मतभेद, अतिरिक्त धैर्य की आवश्यकता पड़ेगी. पीले खाद्य पदार्थ एवं पीले वस्त्र का प्रयोग लाभप्रद रहेगी.

 
 
Don't Miss